फिरोजाबाद: एसएसपी अजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह किराएदारों को अपना मकान देने से पहले उनकी सारी जानकारी प्राप्त कर लें. किराएदारों के वेरिफिकेशन के लिए उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो आदि की प्रतिलिपि अपने पास रखें.
'सावधान! किराएदार की पूरी जानकारी होने पर ही दें मकान' - किरायेदार भी हो सकते हैं अपराधी
आप भी अपना मकान किराये पर देते हैं तो सावधान हो जाइए. फिरोजाबाद में एसएसपी ने सभी से अपील की है कि मकान में किराएदार रखने से पहले उसके बारे में सभी जानकारी जुटा लें. इससे भविष्य में मकान मालिक को परेशानी नहीं होगी.
!['सावधान! किराएदार की पूरी जानकारी होने पर ही दें मकान' किरायेदार की पूरी जानकारी होने पर ही दें मकान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10484283-645-10484283-1612350057760.jpg)
दो बच्चों का हुआ था अपहरण
दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर से रविवार को दो बालकों का अपहरण हो गया था. जांच में पता चला कि बच्चों का अपहरण किराएदार ने किया था, लेकिन उस किराएदार का पता किसी के पास नहीं था. इसलिए बच्चों को खोजने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि कुछ घंटों बाद पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया था. इस घटनाक्रम में पुलिस ने मकान मालिक के शामिल होने का भी दावा किया और उसे भी जेल भेज दिया.
एसएसपी ने की जनता से अपील
एसएसपी अजय कुमार ने चेतावनी दी है कि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही लोग अपने मकान में किराएदार रखें. किराएदार का आईडेंटिटी प्रूफ भी अपने पास रखें. उनका कहना है कि अगर किरायेदार कोई क्राइम करता है तो उस अपराध में मकान मालिक की कोई संलिप्तता भी मानी जाएगी.