उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राइमरी स्कूल देखने पहुंचे एसएसपी, कहा- हम भी टाट-पट्टियों पर बैठकर पढ़ते थे

फिरोजाबाद जिले में साल 2017 में अपनी तैनाती के दौरान जिले के एसएसपी ने मक्खनपुर के एक प्राइमरी स्कूल को गोद लिया था. सोमवार को जब स्कूल खुला तो वह अपने गोद लिए गए स्कूल को देखने पहुंचे. इस दौरान उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई. उन्होंने कहा कि वह भी टाट-पट्टियों पर बैठकर पढ़ते थे.

प्राइमरी स्कूल देखने पहुंचे एसएसपी
प्राइमरी स्कूल देखने पहुंचे एसएसपी

By

Published : Mar 1, 2021, 6:13 PM IST

फिरोजाबादः साल 2017 में अपनी तैनाती के दौरान जिले के एसएसपी ने मक्खनपुर के एक प्राइमरी स्कूल को गोद लिया था. एक बार फिर एसएसपी अजय कुमार को फिरोजाबाद जनपद में ही तैनाती मिली है. आज जब स्कूल खुले तो वह अपने गोद लिए गए स्कूल का हाल देखने के लिए मक्खनपुर जा पहुंचे. स्कूल को देखकर जहां उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई. वहीं स्कूल की व्यवस्थाओं से वह काफी संतुष्ट भी नजर आए.

एसएसपी का हो गया था तबादला
फिरोजाबाद के एसएसपी अजय कुमार का क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ सामाजिक कार्यो से भी सरोकारों रहा है. इसी के चलते साल 2017 में जब वह फिरोजाबाद के एसएसपी बने थे तब उन्होंने मक्खनपुर के एक प्राइमरी स्कूल को गोद लिया था. उसका रखरखाव भी किया था और उसकी देखरेख भी, लेकिन कुछ समय बाद उनका तबादला भी हो गया. इसके बाद साल 2020 में अजय कुमार को फिर फिरोजाबाद की पद पर काम करने का मौका मिला. अभी तक कोरोना के कारण विद्यालय बंद चल रहे थे. एक मार्च को जैसे ही स्कूल खुले, एसएसपी अजय कुमार अपने गोद लिए स्कूल को देखने के लिए पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः- भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को मोदी का बड़ा संदेश

बच्चों से एसएसपी ने की बात
एसएसपी ने स्कूल की व्यवस्थाओं को परखा. साथ ही विद्यालय की साफ-सफाई सुंदरता और शिक्षा की गुणवत्ता कैसी है यह जानने के साथ छात्रों के अलावा अध्यापकों से भी बात की. उन्होंने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी भी एसएसपी के साथ मौजूद रहे. एसएसपी ने बताया कि स्कूल देखकर उनकी एक बार फिर बचपन की याद ताजा हो गई है. बचपन में वह भी प्राइमरी स्कूल में टाट-पट्टियों पर बैठकर पढ़ते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details