उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Up Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा- जिसे कानून न मानना हो वह सपा को वोट न दे

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में चार जगह चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. जनसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई कानून का पालन न करना जानता हो, वह सपा को वोट न दे. वहीं सभा में एक पेड़ की डाली टूट गयी. डाली पर सवार कई सपा कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक कार्यकर्ता की हालत गंभीर बनी हुयी है.

etv bharat
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

By

Published : Feb 17, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 10:19 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है. यहां गुरुवार को नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले किये. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद जनपद में चार स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोगों को नसीहत दी अगर कोई कानून का पालन न करना जानता हो, तो वह सपा को वोट न दे.

अखिलेश यादव ने गुरुवार को फिरोजाबादकी सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र (Sirsaganj Assembly) के गांव नसीरपुर, फिरोजाबाद सदर के पीडी जैन इंटर कालेज, जसराना के नगला गजू और टूण्डला में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सब कुछ बेचने पर आमादा है. बीजेपी ने बंदरगाहों को बेच दिया. रेलवे की जमीनों को बेच दिया. मौजूदा बीजेपी सरकार में उधोगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग रहे हैं. अभी हाल ही में एक कारोबारी 28 बैंकों का 23 हजार करोड़ रुपया लेकर भाग गया.

यह भी पढ़े: स्वामी प्रसाद मौर्य का BJP पर जुबानी वार, कहा- केवल सत्ता की भूखी है ये पार्टी

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हमारी गंगा जमुनी तहजीब को खराब किया है. लोग जब अपने हक की बात करते है तो उन पर गोलियां चलाईं जाती है. हम पर गुंडागर्दी के आरोप लगाने वाले लोगो की सरकार में माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं. सभाओं के जरिये अखिलेश यादव न केवल सपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा, बल्कि आलू उत्पादक किसानों के दर्द को समझने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर विशेष पैकेज के जरिये आलू उत्पादक किसानों की मदद करेंगे.

वहीं, सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र (Sirsaganj Assembly Constituency) के गांव नसीरपुर के पास जब अखिलेश यादव चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण जैसे ही जोशीला होता गया वैसे ही सपा कार्यकर्ताओं अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. सभा को सुनने के लिए सपा कार्यकर्ता सभा स्थल के आस-पास पेड़ों पर बैठकर भाषण सुन रहे थे. इसी दौरान एक पेड़ की डाली अचानक टूट कर गिर पड़ी. पेड़ की डाली टूटने से हड़कंप और अफरा तफरी मच गयी. सभा स्थल पर मौजूद एम्बुलेंस सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लेकर आयी. जहां से कुछ कार्यकर्ताओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल जितेंद्र नामक एक कार्यकर्ता को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Feb 17, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details