फिरोजाबाद:सपा नेता और पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मुद्दे हो सकते हैं. लेकिन लोकसभा का चुनाव विपक्ष के सभी दल मिलकर लड़ेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे. मध्य प्रदेश में सपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. कोई भी राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी के सहयोग के बगैर मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बना सकता.
समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे विश्वकर्मा गुरुवार को कांठ बाजार में आग से प्रभावित हुए व्यापारियों से मिले. उन्होंने कहा कि आग से व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. सरकार को इन व्यापारियों की हर संभव मदद करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सपा का प्रतिनिधित्व मंडल पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस अग्निकांड के बारे में अपनी रिपोर्ट देगा. ताकि इन व्यापारियों की कुछ मदद हो सके.
राम आसरे विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो नीतियां हैं, उनसे गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ी है और हर आदमी बीजेपी की सरकार से छुटकारा चाहता है. इसीलिए सभी विपक्षी दल इकट्ठे होकर I.N.D.I.A के बैनर तले लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को सत्ता में आने से रोकेंगे. उनसे जब यह पूछा गया कि I.N.D.I.A के नेताओं में तो अभी से मतभेद हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होता है. हो सकता है कि कुछ दलों के मुद्दे अलग हो.