उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन में कोई मतभेद नहीं, सपा के बिना मध्यप्रदेश में नहीं बनेगी किसी की सरकारः राम आसरे - सपा नेता का गठबंधन पर बयान

फिरोजाबाद पहुंचे सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा (SP leader Ram Asare Vishwakarma) ने कहा कि मध्यप्रदेश में बगैर सपा के सहयोग के किसी भी राजनीतिक दल की सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं में कोई मतभेद नहीं है.

सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा
सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:38 PM IST

सपा के बिना मध्यप्रदेश में नहीं बनेगी किसी भी दल की सरकार

फिरोजाबाद:सपा नेता और पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मुद्दे हो सकते हैं. लेकिन लोकसभा का चुनाव विपक्ष के सभी दल मिलकर लड़ेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे. मध्य प्रदेश में सपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. कोई भी राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी के सहयोग के बगैर मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बना सकता.

समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे विश्वकर्मा गुरुवार को कांठ बाजार में आग से प्रभावित हुए व्यापारियों से मिले. उन्होंने कहा कि आग से व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. सरकार को इन व्यापारियों की हर संभव मदद करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सपा का प्रतिनिधित्व मंडल पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस अग्निकांड के बारे में अपनी रिपोर्ट देगा. ताकि इन व्यापारियों की कुछ मदद हो सके.

राम आसरे विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो नीतियां हैं, उनसे गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ी है और हर आदमी बीजेपी की सरकार से छुटकारा चाहता है. इसीलिए सभी विपक्षी दल इकट्ठे होकर I.N.D.I.A के बैनर तले लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को सत्ता में आने से रोकेंगे. उनसे जब यह पूछा गया कि I.N.D.I.A के नेताओं में तो अभी से मतभेद हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होता है. हो सकता है कि कुछ दलों के मुद्दे अलग हो.

लेकिन, लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर होता है. जिसको लेकर सभी दल एकजुट है और पूरी दमदारी, एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे. ताकि भाजपा को फिर से सत्ता में आने का मौका ना मिले. उनसे जब यह पूछा गया कि मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह बड़े नेताओं के बीच की बात है. इसमें मैं नहीं पड़ना चाहता. लेकिन मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी पूरी दमदारी से चुनाव लड़ रही है. सपा इतनी सीटे जीतेगी कि कोई भी राजनीतिक दल बगैर सपा के सहयोग के मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बना सकता. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा सभी ऐसी सीटों पर प्रत्याशी उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह उतारे, जनता तय करेगी कि वह किसके साथ है

यह भी पढे़ें: जातिगत जनगणना की काट निकालेगी भाजपा! पिछड़े वर्ग के लिए लाई गई योजनाओं का होगा प्रचार

यह भी पढे़ें: अखिलेश यादव बोले- यूपी में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे, देवबंद की तारीफ की

ABOUT THE AUTHOR

...view details