उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : सपा पर काउंटर अटैक! मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव BJP में शामिल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने भी सपा को तगड़ा झटका दिया है. मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव (hariom yadav) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के इस काउंटर अटैक से सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Jan 12, 2022, 3:52 PM IST

फिरोजाबाद :UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने भी सपा को तगड़ा झटका दिया है. समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता व मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव (hariom yadav) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के इस काउंटर अटैक से सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

दरअसल, यूपी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं द्वारा पार्टियां बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. हरिओम यादव के इस कदम को जहां सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि यादव लेंड में बीजेपी मजबूत होगी. हरिओम यादव बीते कई सालों से सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव से मनमुटाव के कारण पार्टी में हाशिये पर चल रहे थे.

बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बजते ही नेताओं द्वारा पार्टियां बदलने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बगावत और अन्य कई विधायकों द्वारा पार्टियां बदली गयी हैं. इसी क्रम में फिरोजाबाद जिले में भी समाजवादी पार्टी को बुधवार को तगड़ा झटका लगा. सिरसागंज के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने सपा को बाय-बाय कहते हुए बीजेपी का झंडा थाम लिया.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल ने की सीटों पर चर्चा

दिल्ली में बीजेपी कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दो उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधायक हरिओम यादव को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. हरिओम यादव की अपने इलाके में खासकर यादव लेंड में मजबूत पकड़ मानी जाती है. वह तीन बार विधायक भी रह चुके है. साल 2002 में जहां वह सपा के टिकिट पर शिकोहाबाद सीट पर चुनाव जीते थे, तो वहीं साल 2012 और 2017 में वह सिरसागंज सीट से चुनाव जीते थे.

साल 2017 में भी मोदी लहर को इन्होंने सिरसागंज में निष्प्रभावी किया था. फिरोजाबाद जिले की पांच में से एक मात्र सिरसागंज सीट ही सपा की झोली में आई थी. हरिओम यादव का सैफई परिवार से सीधा रिश्ता है. इनके भाई राम प्रकाश यादव उर्फ नेहरू की बेटी सैफई परिवार की बहू हैं. इसलिए हरिओम यादव रिश्ते में नेताजी मुलायम सिंह यादव के समधी लगते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details