सपा महासचिव राम गोपाल ने मीडिया को दी जानकारी फिरोजाबाद:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है. सपा नेता और पूर्व कैविनेट मंत्री आजम खान को कोर्ट से मिली सजा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बेटे ने लगाया था तो, उनके मां-बाप की सजा किस आधार पर हो गई, यह बात समझ में नहीं आती है. इससे यही साबित होता के पूरे देश में खासकर उत्तर प्रदेश में मुसलमान का उत्पीड़न हो रहा है.
समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव रविवार को फिरोजाबाद में थे. यहां उन्होंने एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया. इसके बाद वह मीडिया से भी रूबरू हुए. उत्तर प्रदेश सरकार के रोडवेज परिवहन निगम की बसों में चालक और परिचालक के पदों पर महिलाओं की नियुक्ति किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले सरकार महिलाओं की सुरक्षा कर ले उसके बाद यह भर्ती करें.
इसे भी पढ़े-आजम खान और अब्दुल्ला आजम को रामपुर से दूसरी जेलों में किया गया शिफ्ट
सपा नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खान को मिली 7 साल की सजा और उन्हें प्रदेश की अन्य जिलों की जेलों में ट्रांसफर करने साथी आजम खान को एनकाउंटर का डर बताने के सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि पूरे देश में खासकर उत्तर प्रदेश में जहां मुसलमान शब्द का प्रयोग होता है, वहां सरकार धर्म के आधार पर उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा कि जो गलती किसी के बेटे ने की हो तो उसके मां-बाप को सजा कैसे हो सकती है.
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव कहा कि जन्म का प्रमाण पत्र अगर बेटे ने फर्जी लगाया तो माता-पिता को सजा कैसे हो गई. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच छिड़े युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि वह कमलनाथ के बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि कमलनाथ उनके मित्र हैं.
यह भी पढ़े-दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तजीन फात्मा को सात-सात साल कैद की सजा