उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा को छोड़िए, फिरोजाबाद में है गठबंधन का बोलबाला: अक्षय यादव - akshay yadav

जिले में लोकसभा सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. चंद्रसेन जादौन के बीच में मुकाबला होगा. तीनों ही प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

चाचा को छोड़िए, गठबंधन का बोलबाला

By

Published : Apr 23, 2019, 10:00 PM IST

फिरोजाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. लेकिन इस बार उनके सामने चाचा शिवपाल यादव प्रतिद्वंदी के रूप से प्रगतिशील समाजवादी (लोहिया) के प्रत्याशी के रूप में सबसे बड़ी बाधा बन खड़े हुए हैं. दोनों चाचा-भतीजे कई बार मंच से एक दूसरे पर टिप्पणियां भी कर चुके. मतदान के दिन अक्षय यादव ने जसराना शिकोहाबाद और सिरसागंज सहित अन्य तमाम जगहों पर पोलिंग बूथों के निरीक्षण किया.

चाचा को छोड़िए, गठबंधन का बोलबाला


इस बार एक तरफा गठबंधन के लिए वोट पड़ रहा है. इस फिरोजाबाद की लोकसभा सीट से हम भारी मतों से जीतेंगे. . जहां-जहां भी बूथ के निरीक्षण के लिए गए हैं. वहां एक तरफा वोट गठबंधन को मिल रहा है. जिन बूथ पर बीजेपी का बूथ निकलता था, वहां पर भी गठबंधन और सपा का वोट निकल रहा है.

चाचा और भतीजे की बीच की लड़ाई में कहीं तीसरा हाथ न मार ले जाए. इस पर अक्षय यादव ने कहा कि, छोड़िए चाचा को .
अक्षय यादव सपा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details