उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी न करने की सलाह से बौखलाया सिरफिरा बेटा, कर दी मां की हत्या - firozabad news

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में मंगलवार को मां के डांटने पर बेटे ने उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

firozabad news
फिरोजाबाद में महिला की हत्या.

By

Published : Jan 6, 2021, 6:01 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी युवक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. मां उसे बार-बार चोरी करने से मना करती थी, लेकिन बेटा अपनी हकरत से बाज नहीं आ रहा था. मंगलवार को भी मां ने चोरी की शिकायत मिलने पर उसे डांटा था. इस बात से नाराज सिरफिरे ने मां के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी न करने की सलाह पर की मां की हत्या
घटना बसई मोहम्मपुर थाना क्षेत्र के गांव अलादीपुरा की है. पुलिस के मुताबिक गांव निवासी पातीराम का बेटा सुग्रीव आपराधिक किस्म का है. उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और लोगों ने उसे डांटा भी था. आरोपी सुग्रीव जब घर आया तो उसे उसकी मां सुधरी देवी ने भी डांटा और उसे आगे से चोरी न करने की सलाह भी दी. चोरी न करने की सलाह से आग बबूला हुए सुग्रीव ने कपडे़ धोने वाले मुसली से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुग्रीव ने डंडे को कंधे पर मारा था, लेकिन वह सिर में लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details