उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: कलयुगी बेटे ने ईंट से कूचकर कर दी मां की हत्या, गिरफ्तार - फिरोजाबाद ताजा खबर

यूपी के फिरोजाबाद के सिरसागंज इलाके के गांव भारौल में नशे के आदी एक व्यक्ति ने अपनी ही मां की ईंटों से चेहरा कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

कलयुगी बेटे ने ईंट से कूचकर कर दी मां की हत्या
कलयुगी बेटे ने ईंट से कूचकर कर दी मां की हत्या

By

Published : Aug 27, 2020, 5:12 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में नशे के आदी एक व्यक्ति ने अपनी ही मां की ईंटों से चेहरा कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना जिले के सिरसागंज इलाके के गांव भारौल की है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाला विमल नामक शख्स नशे का आदी है. आए दिन वह शराब के नशे में घर आता था. जिसकी वजह से आए दिन उसका मां के साथ झगड़ा होता था. क्योंकि उसकी मां नशे का विरोध करती थी. बुधवार रात विमल फिर शराब के नशे में आया, जिसके बाद उसका अपनी मां से कहा सुनी हो गई. उसके बाद विमल ने अपनी मां का चेहरा ईंटों से कुचल दिया. घटना की जानकारी जैसे ही मृतका के अन्य बेटों को हुई तो उन्होंने मां को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया. एसपी देहात के मुताबिक आरोपी शराबी और जुआरी किस्म का है. बुधवार रात वह शराब के नशे में ही घर आया था. मकान का दरवाजा देरी से खोलने पर उसका मां के साथ विवाद हुआ और उसने वहीं पड़ी एक ईंट को उठाकर मां के चेहरे पर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतका के दूसरे बेटे की शिकायत पर आरोपी विमल को अरेस्ट कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details