उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित बोलेरे डिवाइडर से टकराई, सड़क हादसे में बीमार मां व बेटे की मौत - सैफई मिनी पीजीआई

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बीमार मां को दवा दिलाकर लौट रहे बेटे व मां की सड़क हादसे में मौत. उनकी अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बीमार मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल बेटे ने सैफई के मिनी पीजीआई में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में बीमार मां व बेटे की मौत
सड़क हादसे में बीमार मां व बेटे की मौत

By

Published : Dec 19, 2021, 8:00 PM IST

फिरोजाबाद :उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिरोजाबाद जनपद में हुए सड़क हादसे में मां व बेटे की मौत हो गयी. मृत युवक अपनी पत्नी के साथ बीमार मां को दवा दिलाकर आगरा से लौट रहा था.

रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में मां की मौके पर मौत हो गयी जबकि घायल बेटे ने सैफई मिनी पीजीआई में दम तोड़ दिया. हादसे से मृतकों के घर में कोहराम मचा गया.

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बोलेरे

यह भी पढ़ें- सुमित मिश्रा ऑनर किलिंग मामले में अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज

आगरा से लौट रहे थे मैनपुरी के पीड़ित

मैनपुरी जनपद की हिन्दपुरम कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय पुत्र हरिओम प्रकाश पांडे की मां किसी बीमारी से पीड़ित थीं. उनका आगरा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. धर्मेंद्र अपनी पत्नी अंजली के साथ अपनी मां कमलेश कुमारी को दवा दिलाने के लिए आगरा गया था.

रविवार सुबह वह वापस घर लौट रहा था कि तभी शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी समिति के पास अनियंत्रित होकर इनकी बोलेरो डिवाइडर से जा टकराई. इसी दौरान किसी राहगीर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेरो सवार तीनों लोगों को इलाज के लिए शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने कमलेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र और अंजली को इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया गया.

यहां गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को भी मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी पुलिस द्वारा पीड़ितों के परिजनों को भी दे दी गयी है. घटना के बाद से घर में मातम पसर गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details