फिरोजाबाद:जिले में बीते शुक्रवार की रात हुई युवक की हत्या मामले में मृतक जुगनू पाठक के दोस्त अंशू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. अंशू यादव वही दोस्त है, जो बाइक पर पीछे बैठा था. आरोप है कि इसी शख्स ने गोली मारकर हत्या की है. हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण कुछ सामाजिक संगठनों ने शहर में शनिवार को जमकर हंगामा किया. लोगों ने हाईवे को जाम करने की कोशिश की. इस मामले में एसएसपी ने दावा किया है कि मृतक खुद हिस्ट्रीशीटर था. उसे शहर का सामाजिक कार्यकर्ता बताकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
फिरोजाबाद: जुगनू पाठक की हत्या के विरोध में हंगामा, कातिलों की गिरफ्तारी की मांग - फिरोजाबाद समाचार
यूपी के फिरोजाबाद में बीते शुक्रवार की रात हुए जुगनू पाठक की हत्या के मामले में मृतक के दोस्त अंशू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण कुछ सामाजिक संगठनों ने शहर में जमकर हंगामा किया.
क्या था मामला
फिरोजाबाद में जनपद के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर में जुगनू पाठक नामक एक युवक की कल गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब जुगनू अपने दोस्त अंशू यादव के साथ पल्सर बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में उसे पीछे से गोली मारी गयी. जुगनू को पुलिस जिला अस्पताल ले गयी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दोस्त अंशू यादव पर हत्या का केस
इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर दोस्त अंशू यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है. इधर इस मामले में किसी की गिरफ्तारी न होने से नाराज सवर्ण संगठन और चाणक्य फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का दावा है कि जुगनू पाठक एक सामाजिक कार्यकर्ता था, जिसकी हत्या कर दी गयी. लोगों ने जाम भी लगाने की कोशिश की. लोगों की मांग है कि जुगनू के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया है.
मृतक जुगनू हिस्ट्रीशीटर है
इधर एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने हंगामा करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया है कि जिस जुगनू पाठक को समाजसेवी बताया जा रहा है, वह थाना दक्षिण के टॉप-10 लिस्ट में शामिल बदमाश है. मृतक हिस्ट्रीशीटर भी है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली बजह सामने आएगी.