फिरोजाबाद: जिले में नगर निगम और जलकल विभाग की कार्य प्रणाली लोगों में दहशत की वजह बनी हुई है. दरअसल, लोगों की शिकायत है कि जलकल विभाग जिस गंगाजल की सप्लाई लोगों के घरों में कर रहा है. उसमें कीड़े और सांप के बच्चे तक निकल रहे है. लोगों ने पानी को दिखाते हुए नगर निगम के अफसरों से इसकी शिकायत भी की है. उधर जलकल संस्थान के अफसर इस शिकायत को सही नहीं मानते हैं. उनका कहना है जो पानी सप्लाई होता है, वह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से फिल्टर होकर लोगों के घरों तक पहुंचता है. ऐसे में इस शिकायत का कोई भी औचित्य नहीं है.
फिरोजाबाद: पानी की पाइप लाइन में निकला सांप का बच्चा, मचा हड़कंप - फिरोजाबाद खबर
यूपी के फिरोजाबाद की लेवर कॉलोनी में रहने वाले लोगों की शिकायत है कि जलकल विभाग जिस पानी की सप्लाई लोगों के घरों में कर रहा है. उसमें कीड़े और सांप के बच्चे निकल रहे हैं. लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन जलकल विभाग के अफसर इस शिकायत को सही नहीं मान रहे हैं.
लाइनपार इलाके के लेवर कॉलोनी में रहने वाले लोगों की शिकायत काफी गम्भीर है, जो शिकायत है उसके मुताबिक इस इलाके में पानी तो काफी समय से दूषित और बदबूदार आ रहा है. पहले तो इसमें छोटे-छोटे कीड़े आते थे. लेकिन अब बड़े-बड़े कीड़े और सांप के बच्चे तक निकलने लगे हैं. इस पानी मे जब सांप का बच्चा निकला, तो लोगों ने पानी को एक बाल्टी में जमा कर लिया और नगर निगम के पार्षद को दिखाया. बल्कि जलकल विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की. स्थानीय लोगों का कहना है कि टंकी की सफाई न होने की वजह से यह हालत पैदा हुई है.
लोगों का आरोप गलत है सांप का बच्चा पानी की पाइप लाइन में नहीं जा सकता. क्योंकि पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से फिल्टर कर सप्लाई किया जाता है. ऐसे में कोई कीड़ा उसमें चला जाय, इसकी गुंजाइश ही नहीं है. इसके बाद पानी का क्लोरीनीकरण भी कराया जाता है, जिससे कोई भी कीड़ा जीवित नहीं बचेगा.
-शिवराज वर्मा, सहायक अभियंता, जलकल विभाग