उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की हत्या में पूर्व प्रेमिका समेत छह लोगों को किया गया नामजद, पढ़ें पूरी खबर - murder of young man in firozabad

फिरोजाबाद में युवक की हत्या में पूर्व प्रेमिका समेत छह लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
युवक की हत्या

By

Published : Nov 19, 2022, 10:23 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक दलित युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई. युवक का शव मृतक के घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक कोठरी में पड़ा मिला है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. घटना के पीछे प्रेम संबंध का मामला बताया जा रहा है. वहीं, जिन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. उसमें मृतक की पूर्व प्रेमिका भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह एक दलित युवक का शव रामगढ़ थाना क्षेत्र (Ramgarh police station area) के सैलई प्रताप नगर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक कोठरी से बरामद हुआ था. मृतक की पहचान 25 बर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई थी, जो कि इसी क्षेत्र का रहने वाला था. विजय की हत्या ईटों से कुचलकर की गई थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब विजय के पिता अशोक कुमार ने एक युवती रखी समेत छह लोगों के खिलाफ शनिवार की शाम को हत्या का केस दर्ज कराया.

अशोक के मुताबिक, विजय का प्रेम संबंध राखी नामक एक महिला से था, जो तीन साल से उसके साथ रह रही थी. बाद में राखी के दीपक यादव के संपर्क में आने के कारण विजय और राखी के संबंध खराब हो गए और वह दीपक के साथ रहने लगी. अशोक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात में किसी ने विजय को फोन करके बुलाया था और उसकी हत्या कर दी. इस मामले में थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में बंद बोरे में मिला शव बिहार के युवक का, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details