फिरोजाबाद: जनपद में एक दलित युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई. युवक का शव मृतक के घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक कोठरी में पड़ा मिला है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. घटना के पीछे प्रेम संबंध का मामला बताया जा रहा है. वहीं, जिन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. उसमें मृतक की पूर्व प्रेमिका भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह एक दलित युवक का शव रामगढ़ थाना क्षेत्र (Ramgarh police station area) के सैलई प्रताप नगर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक कोठरी से बरामद हुआ था. मृतक की पहचान 25 बर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई थी, जो कि इसी क्षेत्र का रहने वाला था. विजय की हत्या ईटों से कुचलकर की गई थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब विजय के पिता अशोक कुमार ने एक युवती रखी समेत छह लोगों के खिलाफ शनिवार की शाम को हत्या का केस दर्ज कराया.