फिरोजाबाद:अगर आप ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह हैं तो अब सावधान हो जाइए, क्योकि यह लापरवाही भारी पड़ सकती है. फिरोजाबाद नगर निगम अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों की ऑनलाइन निगरानी करेगा. जो भी वाहन चालक इन सिग्नल्स को तोड़ेगा उसका ऑनलाइन चालान होगा और उसे भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा. आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत फिरोजाबाद शहर के 13 स्थानों पर ट्रैफिक सिंगल्स और कैमरे लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, दो स्थानों पर यह काम पूरा भी हो चुका है.
फिरोजाबाद नगर निगम का चयन राज्य स्मार्ट सिटी योजन के तहत किया गया है. लिहाजा इस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को भी स्मार्ट किया जा रहा है. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि आईटीएमएस योजना के तहत इस शहर में ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इस कार्य के लिए 33 करोड़ 14 लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत भी की जा चुकी है और करीब 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है. इस योजना के तहत 13 चौराहों को यातायात के लिहाज से स्मार्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:PM मोदी ने विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजवाया खास तोहफा, संक्रमण के बीच गर्भगृह में प्रवेश पर रोक