उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: भाजपा नेता के भतीजे की सुपारी लेने वाला शूटर साथी संग गिरफ्तार - सुपारी किलर गिरफ्तार

यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी भाजपा सांसद अनिल जैन के भतीजे की सुपारी लेकर उसकी हत्या का प्लान बना रहे थे. पुलिस ने इनको अपराध करने के पहले ही दबोच लिया.

भाजपा नेता के भतीजे की सुपारी लेने वाला शूटर गिरफ्तार
पुलिस ने चेकिंग के दौरान शूटर और उसके साथी को धर दबोचा.

By

Published : Aug 2, 2020, 1:08 PM IST

फिरोजाबाद:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद अनिल जैन के भतीजे ग्लास कारोबारी की सुपारी आजमगढ़ के शूटर ने ली थी. आजमगढ़ से फिरोजाबाद आकर शूटर और उसका साथी करीब एक माह से ग्लास कारोबारी की रेकी कर रहे थे. सिरसागंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान शूटर और उसके साथी को धर दबोचा. दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गोरखपुर जेल में बंद प्रिंस जायसवाल और देवेंद्र यादव ने ग्लास कारोबारी की हत्या की सुपारी पांच लाख रुपए में दी थी.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान शूटर और उसके साथी को धर दबोचा.

एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने बताया कि आजमगढ़ के शूटर और उसके साथी को वारदात से पहले धर दबोचने पर आईजी ने इनाम की घोषणा की है.आईजी ने 50 हजार और 25 हजार रुपए का इनाम खुद के स्तर से एसओजी और पुलिस टीम को दिया है.

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि आजमगढ़ के कादीपुर खुदकाश (कंधरापुर) निवासी आशीष यादव और संदीप यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि आगरा निवासी ग्लास कारोबारी नितिन अग्रवाल की हत्या करने आए थे. नितिन भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद अनिल जैन के भाई विमल अग्रवाल के बेटे हैं. आशीष ने खुलासा किया है कि गोरखपुर जेल में बंद देवेंद्र यादव ने हत्या का तानाबाना जेल में बंद प्रिंस जायसवाल के साथ बनाया था. पांच लाख रुपए में सुपारी मिली थी. इसके लिए रेकी करने आए थे.

वर्ष 2014 में नितिन की फैक्ट्री के मुनीम कुलदीप से लूट और हत्या हुई थी. यह वारदात फिरोजाबाद के बदमाश शिवा यादव ने की थी. वह जेल भी गया था. गोरखपुर जेल में बंद देवेंद्र और शिवा सगे भाई हैं. देवेंद्र को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जहां उसकी दोस्ती आजमगढ़ के अपराधी प्रिंस जायसवाल से हो गई. देवेंद्र यादव मुनीम हत्याकांड में फैसला करने की जुगत बना रहा है, लेकिन ग्लास कारोबारी यह नहीं होने देता. इसलिए देवेंद्र ने प्रिंस जायसवाल से नितिन की हत्या की सुपारी दी.

पुलिस ने बताया कि प्रिंस जायसवाल ने आशीष यादव को नितिन की हत्या की सुपारी दी. आशीष ने आजमगढ़ के दोस्त और इटावा से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे संदीप से संपर्क किया. आशीष ने यह भी खुलासा किया कि प्रिंस ने ही गाड़ी के साथ उसके लिए असलहा व कारतूस का इंतजाम किया था. पुलिस और सेना में नौकरी नहीं मिलने पर आशीष शूटर बन गया. आशीष और संदीप को फिरोजाबाद में ग्लास कारोबारी नितिन की रेकी के साथ आगरा में भी रेकी करनी थी, क्योंकि न्यू आगरा क्षेत्र में नितिन का मकान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details