उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल ने राम गोपाल यादव को बताया षड्यंत्रकारी, कहा- लिखिया मुंशी ने किया सपा पर कब्जा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव को निशाने पर लिया. शिवपाल यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पार्टी में लिखिया मुंशी बनाया था, लेकिन उन्होंने षड्यंत्र करके पार्टी पर कब्जा कर लिया है.

शिवपाल सिंह यादव का स्वागत करते प्रसपा नेता

By

Published : Apr 7, 2019, 11:55 AM IST

फिरोजाबाद: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव को षड्यंत्रकारी बताया. शिवपाल यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर षड्यंत्र करने की कोशिश की गई थी.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रोफेसर राम गोपाल पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने मेरे नामांकन पर जो भी शिकायत और आरोप लगाए थे वह निराधार थे. शिवपाल ने कहा कि उनका काम हमेशा षड्यंत्र करने का रहा है, क्योंकि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पार्टी में लिखिया मुंशी बनाया था, लेकिन उन्होंने षड्यंत्र करके पार्टी पर कब्जा कर लिया है. वहीं इशारों-इशारों में अक्षय यादव पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वह जीत तो रहा नहीं है. यहां की जनता सब समझ चुकी है.

आसान नहीं अक्षय की राह

दरअसल, फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र और समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव की राह इस बार आसान नजर नहीं आ रही है, क्योंकि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव इस बार चुनाव मैदान में उनके सामने हैं और दोनों के लिए ही फिरोजाबाद की सीट नाक का सवाल बनी गई है. दोनों एक दूसरे को पटखनी देने की तैयारी में जोरशोर से लगे हुए हैं.

जानकारी देते शिवपाल सिंह यादव

17 सभासदों के साथ सपा नगर अध्यक्ष ने थामा प्रसपा का दामन

वहीं शनिवार को शिकोहाबाद नगरपालिका के 17 सभासद समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रॉकी यादव के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. फिरोजाबाद में मतदान से पहले सपा नेतओं का प्रसपा का दामन थामना कहीं न कहीं अक्षय यादव के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. सांसद अक्षय यादव सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं. इसका फायदा भी उनको मिल सकता है, लेकिन शिवपाल यादव के साथ भी सपा के बागी विधायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक अजीम भी हैं. इसलिए चाचा-भतीजे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

सपा में नहीं मिलता सम्मान

वहीं प्रसपा में शामिल हुए सपा नगर अध्यक्ष रॉकी यादव और सभासदों ने आरोप लगाया कि शिकोहाबाद चेयरमैन उनकी कुछ नहीं सुनते हैं. जब सांसद के पास जाते हैं तो मिलने का समय नहीं दिया जाता है. अब तो पार्टी में सम्मान भी नहीं मिल रहा है. रॉकी यादव ने कहा कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने भरोसा दिया है कि उनके काम भी होंगे और सम्मान भी मिलेगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details