फिरोजाबाद: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव को षड्यंत्रकारी बताया. शिवपाल यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर षड्यंत्र करने की कोशिश की गई थी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रोफेसर राम गोपाल पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने मेरे नामांकन पर जो भी शिकायत और आरोप लगाए थे वह निराधार थे. शिवपाल ने कहा कि उनका काम हमेशा षड्यंत्र करने का रहा है, क्योंकि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पार्टी में लिखिया मुंशी बनाया था, लेकिन उन्होंने षड्यंत्र करके पार्टी पर कब्जा कर लिया है. वहीं इशारों-इशारों में अक्षय यादव पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वह जीत तो रहा नहीं है. यहां की जनता सब समझ चुकी है.
आसान नहीं अक्षय की राह
दरअसल, फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र और समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव की राह इस बार आसान नजर नहीं आ रही है, क्योंकि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव इस बार चुनाव मैदान में उनके सामने हैं और दोनों के लिए ही फिरोजाबाद की सीट नाक का सवाल बनी गई है. दोनों एक दूसरे को पटखनी देने की तैयारी में जोरशोर से लगे हुए हैं.