उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबादः पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, एक गिरफ्तार - शिकोहाबाद में अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले के गिहार कॉलोनी में अवैध रूप से चल रहे कच्ची शराब के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मौका देखकर भागने में कामयाब रहा.

etv bharat
शराब के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2020, 3:40 PM IST

फिरोजाबादः जिले के शिकोहाबाद शहर में कच्ची शराब बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. शहर के गिहार कालोनी में शराब बना रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से 70 लीटर कच्ची शराब जब्त करने के साथ ही सैकड़ों लीटर लहन नष्ट कर दिया गया है.

सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि शिकोहाबाद के आदर्श नगर चौकी इंचार्ज को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि गिहार कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बनाई जाती है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने जब छापेमारी की तो कॉलोनी के ही एक मकान में यह गोरखधंधा चलता पाया गया. इस अवैध कार्य को दो लोग अंजाम दे रहे थे, जिसमें राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि इसका एक साथी फरार हो गया.

छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 70 लीटर कच्ची शराब मिली है. वहीं करीब छह सौ लीटर लहन भी मिला था, जिसे नष्ट करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि शिकोहाबाद की इस कॉलोनी में यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था. समय-समय पर अभियान चलाकर पुलिस यहां कार्रवाई भी करती है, लेकिन यह धंधा बदस्तूर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details