फिरोजाबाद : जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफास किया. पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से चोरी का सामान, आभूषण बरामद किए हैं. पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं जिन पर करीब एक दर्जन चोरी के केस दर्ज हैं.
पकड़े गए बदमाशों के नाम कासिम पुत्र फिरोजखान, जाहिद पुत्र शाकिरअली, हसन अली पुत्र इस्लाम अली, सोनू पुत्र राजकुमार और राजा पुत्र लोकपाल हैं. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो एलईडी, एक गैस सिलेंडर, दो इनवर्टर, एक पीली धातु की मर्दानी अंगूठी, एक पाजेब, एक लैपटॉप, पासबुक, दो चूड़ी, एक अंगूठी, दो जोड़ी पायलें, कुंडल, दो ऑटो, एक महिंद्रा बोलेरो बरामद किया गया है.