उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, अवैध वसूली और लापरवाही का आरोप

फिरोजाबाद में एसएसपी आशीष तिवारी ने रविवार को 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड किया है. आरोप है कि ये ड्यूटी के दौरान अवैध वसूली और शराब का सेवन करते थे.

Etv Bharat
एसएसपी आशीष तिवारी

By

Published : Aug 22, 2022, 7:41 PM IST

फिरोजाबाद: एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को एक दरोगा समेत 6 सिपाही को सस्पेंड किया है. इन पुलिसकर्मियों पर नो एंट्री के नाम पर अवैध वसूली, कार्य में लापरवाही, ड्यूटी के दौरान शराब पीने जैसे गंभीर आरोप है.

फिरोजाबाद पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, थाना सिरसागंज में तैनात आरक्षी संदीप कुमार को ड्यूटी में लापरवाही, निर्देशों की अवहेलना करने और बार-बार अपने ड्यूटी पॉइन्ट से गायब मिलने पर निलम्बित किया गया है. इसी तरह यातायात पुलिस में तैनात आरक्षी हरिपेन्द्र सिंह ड्यूटी पर सोते हुए मिले. साथ ही, चैकिंग के दौरान टीएसआई से अभद्रता करने पर निलम्बित किया गया है.

यह भी पढ़ें:बंधक बनाकर 60 साल की साध्वी से रेप, आरोपी गिरफ्तार

यातायात पुलिस में तैनात टीएसआई दरोगा प्रेमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल निशान्त चौहान और आरक्षी संजय कुमार द्वारा नो एन्ट्री के नाम पर ट्रकों से अवैध वसूली का मामला संज्ञान में आया. जांच में आरोप सही पाये जाने पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन कुमार और आरक्षी लाखन सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब के सेवन करने व मेडीकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने पर दोनों को निलम्बित किया गया है. विवेचना में लापरवाही बरतने पर दिहुली चौकी प्रभारी अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details