उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबद में किडनैपिंग के मामले में दो नाबालिग समेत सात आरोपी गिरफ्तार, कर्ज को चुकाने के लिए रची थी साजिश - student kidnapping in firozabad

फिरोजाबाद जिले में बच्चे का अपहरण करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं, जो अगवा बालक के दोस्त भी हैं.

etv bharat
टूंडला थाना

By

Published : Apr 29, 2023, 9:33 PM IST

फिरोजाबादःजिले में 2 दिन पहले हुए कक्षा 10 के एक छात्र के अपहरण के मामले में पुलिस ने शनिवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं, जो अगवा बालक के दोस्त भी हैं. पुलिस ने जिनके कब्जे से अवैध असलहा के अलावा अगवा छात्र का स्कूली बैग, आई कार्ड, रेंजर साइकिल और कमीज भी बरामद की है. जिस बालक का अपहरण हुआ था वह बालक तो उसी दिन छूट गया था, लेकिन बालक के बयान के आधार पर पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने यह बताया कि वह ऑनलाइन गेम में पैसा हार गए थे, जिससे उन पर कर्ज हो गया था. इसकी वजह से उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से छात्र का अपहरण किया था.

टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर के कक्षा 10 के एक छात्र का स्कूल जाते समय अपहरण हो गया था. इस मामले में अगवा बालक के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी. केस पंजीकृत होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बालक की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें भी गठित हुई थी. लिहाजा बालक को तो उसी दिन बरामद कर लिया गया था. अगवा बालक से पूछताछ करने पर कुछ अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आए, जिनमें से दो आरोपी बालक के दोस्त भी हैं. इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से अन्य 5 लोगों को इसमें शामिल कर कुल 7 लोगों ने किडनैपिंग की इस वारदात को अंजाम दिया था. इन सभी आरोपियों को शनिवार को गांव गढ़ी छत्रपति मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ऑनलाइन गेम खेलते थे, जिसमें वह लगातार पैसा हार रहे थे. इससे आसपास के लोगों का उन पर कर्ज हो गया था. इसी कर्ज को चुकाने के लिए उन्होंने किडनैपिंग की योजना बनाई और इस बालक का अपहरण कर लिया गया था. बालक को बेहोश करने के लिए उसे नशीले इंजेक्शन भी लगाए गए थे. थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए सभी अभियुक्त को सूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः आजमगढ़ में 3 साल बाद किशोरी की हत्या का खुलासा, आरोपी सलाखों के पीछे, शव के अवशेष और कपड़े बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details