फिरोजाबादः जिले में मंगलवार को फिर से अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी है. एक कैंटर गाड़ी में भरकर उसे बिहार के समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. ये कैंटर शिकोहाबाद में अनियंत्रित होकर किसी गाड़ी से टकरा गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जब कैंटर गाड़ी को चेक किया तो उसमें शराब की पेटियां लदी थीं. बरामद की गयी शराब 2014 लीटर है. जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को कैंटर गाड़ी से कुछ नकली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जो ऑटो पार्ट्स की बिल्टी के हैं. होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर उसे जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान पुलिस को मंगलवार के दिन एक कामयाबी हाथ लग गई. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि एक कैंटर गाड़ी शिकोहाबाद में एटा चौराहा फ्लाई ओवर के ऊपर किसी अज्ञात गाड़ी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी.