उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद हादसे से खुला शराब तस्करी का राज, पकड़ी गयी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप - नकली दस्तावेज भी बरामद

फिरोजाबाद में मंगलवार को फिर अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी है. एक कैंटर गाड़ी में भरकर उसे बिहार के समस्तीपुर ले जाया जा रहा था.

etv bharat
हादसे से खुला शराब तस्करी का राज

By

Published : Mar 16, 2022, 7:23 AM IST

फिरोजाबादः जिले में मंगलवार को फिर से अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी है. एक कैंटर गाड़ी में भरकर उसे बिहार के समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. ये कैंटर शिकोहाबाद में अनियंत्रित होकर किसी गाड़ी से टकरा गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जब कैंटर गाड़ी को चेक किया तो उसमें शराब की पेटियां लदी थीं. बरामद की गयी शराब 2014 लीटर है. जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस को कैंटर गाड़ी से कुछ नकली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जो ऑटो पार्ट्स की बिल्टी के हैं. होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर उसे जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान पुलिस को मंगलवार के दिन एक कामयाबी हाथ लग गई. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि एक कैंटर गाड़ी शिकोहाबाद में एटा चौराहा फ्लाई ओवर के ऊपर किसी अज्ञात गाड़ी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी.

इसे भी पढ़ें- एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह का आरोप मुक्ति प्रार्थना पत्र किया निरस्त

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कैंटर संख्या यूपी 14 ईटी 5259 को चैक किया तो पुलिस भी दंग रह गयी. कैंटर की बॉडी अंधर से दो हिस्सों में बंटी थी. उसमें हरियाणा मार्का शराब लदी थी. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बरामद शराब की मात्रा 2014 लीटर है. जिसमें 222 पेटी और 65 पेटी क्वाटर खुले हुए बरामद हुए हैं. कैंटर के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक सदाकत पुत्र उस्मान निवासी मकान नंबर 449 नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद है. इसके अलावा गाड़ी से मिले दस्तावेजों के आधार पर मैमर्स पारस इंटरप्राइजेज के मालिक कमरूद्दीन निवासी दिल्ली को नामजद किया गया है. शिकोहाबाद पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में कौन-कौन लिप्त हैं. इसकी जांच करायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details