फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में तेल चोरी का खेल पकड़ा गया है. मथुरा रिफाइनरी से पेट्रोल पम्प पर जाते टैंकरों को पंचर कर उनसे डीजल चोरी किया जा रहा था. टूण्डला एसडीएम ने एक शिकायत के बाद इस गोरखधंधे को बेनकाब कर दिया. मौके से एक युवक को भी पकड़ा गया है, जो बेल्डिंग का कार्य करता है. जबकि मौके से पांच लोग फरार भी हो गए. जिनके बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. वहीं पुलिस ने मौके से 1470 लीटर डीजल भी बरामद किया है.
टूण्डला एसडीएम बुशरा बानो ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद के पास एक अहाते में तेल चोरी का खेल चलता है. मथुरा रिफाइनरी या फिर एत्मादपुर रिफाइनरी से जो टैंकर लोड होकर पेट्रोल पम्पों पर डीजल ले जाते हैं. इन टैंकरों से एक बिशेष तकनीकी से डीजल चोरी किया जाता है. उन्होंने बताया कि पहले टैंकर को पंचर किया जाता है और फिर उसमें से डीजल चोरी कर लिया जाता है. बाद में उस स्थान पर बेल्डिंग कर दी जाती है. एसडीएम ने बताया कि जिस समय उनके द्वारा अहाते में छपेमारी की गई उस दौरान वहां एक टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था.