फिरोजाबाद :फिरोजाबाद जिले में मानकों को ठेंगा दिखाकर या फिर बगैर लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. डीएम के निर्देश पर दो दिन चले अभियान में 15 अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन की तरफ से छापेमारी की गयी. इस दौरान आठ अस्पतालों को सील कर दिया गया है, और अन्य को नोटिस जारी किया गया है.
आपको बता दें कि, जिला प्रशासन को काफी समय से यह शिकायत मिल रही थी कि, जिले भर में ऐसे अस्पतालों का जाल फैला हुआ है, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. किसी अस्पताल के पास डॉक्टर नहीं है, तो किसी के पास लाइसेंस तक नहीं है. कुछ अस्पताल तो ट्रामा सेंटर लिखकर गंभीर पेशेंट का इलाज करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सही मायने में उनके पास डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तक नहीं है. ऐसे तथाकथित अस्पताल और ट्रामा सेंटर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और उनसे धनराशि भी ऐंठते हैं.