उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे अवैध हॉस्पिटल्स, छापेमारी में 8 अस्पताल सील - फिरोजाबाद में अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई

फिरोजाबाद जिले में अवैध रूप से चल रहे करीब 15 अस्पतालों पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की है. इनमें से आठ अस्पतालों को सील कर दिया गया है, साथ ही कई अस्पतालों को नोटिस भी दिया गया है.

छापेमारी में 8 अस्पताल सील
छापेमारी में 8 अस्पताल सील

By

Published : Jul 29, 2021, 10:34 PM IST

फिरोजाबाद :फिरोजाबाद जिले में मानकों को ठेंगा दिखाकर या फिर बगैर लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. डीएम के निर्देश पर दो दिन चले अभियान में 15 अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन की तरफ से छापेमारी की गयी. इस दौरान आठ अस्पतालों को सील कर दिया गया है, और अन्य को नोटिस जारी किया गया है.

आपको बता दें कि, जिला प्रशासन को काफी समय से यह शिकायत मिल रही थी कि, जिले भर में ऐसे अस्पतालों का जाल फैला हुआ है, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. किसी अस्पताल के पास डॉक्टर नहीं है, तो किसी के पास लाइसेंस तक नहीं है. कुछ अस्पताल तो ट्रामा सेंटर लिखकर गंभीर पेशेंट का इलाज करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सही मायने में उनके पास डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तक नहीं है. ऐसे तथाकथित अस्पताल और ट्रामा सेंटर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और उनसे धनराशि भी ऐंठते हैं.

लगातार मिलने वाली शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बुधवार और गुरुवार को फिरोजाबाद शहर के साथ-साथ शिकोहाबाद, जसराना और टूण्डला, सिरसागंज के 15 अस्पतालों पर संबंधित नगर मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा छपेमारी की गयी.

इसे भी पढे़ं-यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का मास्टर स्ट्रोक, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अफसर डॉ श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि इन स्थानों पर कुल 15 अस्पतालों में छापेमारी की गयी. जिनमें से आठ को सील कर दिया गया है. अन्य को नोटिस जारी किया गया है. उनका जबाब आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों के पास न कोई लाइसेंस था और ना ही कोई डॉक्टर वहां मौजूद मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details