उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दिवस समारोह के अंतिम दिन छात्रों को दिए गए छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र - Scholarship certificate

फिरोजाबाद में यूपी दिवस के समापन पर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र वितरित किए गए. जिलाधिकारी द्वारा इन प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.

छात्रों को दिए गए छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र
छात्रों को दिए गए छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र

By

Published : Jan 26, 2021, 7:11 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में उत्तर प्रदेश दिवस का तीन दिवसीय समारोह का मंगलवार को समापन हो गया. तीसरे दिन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र वितरित किए गए. अंतिम दिन जिले के सभी विधायक मौजूद रहे, जिन्होनें सरकार की योजनाओं को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की. जिलाधिकारी द्वारा इन प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के 425 छात्रों को 13 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2554 छात्रों को 46 लाख 66 हजार रुपये की धनराशि और अल्पसंख्यक वर्ग के 166 छात्रों को पांच लाख 23 हजार रुपये की धनराशि से लाभान्वित किया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन एवं प्रशासन द्वारा लोगों के विकास के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है. प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है. प्रत्येक व्यक्ति इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वंय भी लाभान्वित हो और अपने आस-पास के लोगों को लाभ लेने के प्रेरित करे समापन समारोह को बीजेपी विधायक मनीष असीजा, मुकेश वर्मा और प्रेम पाल धनगर ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में हर समाज के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details