उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सपा युवजन सभा ने निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन - फिरोजाबाद में प्रदर्शन

यूपी के फिरोजाबाद में सपा युवाजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा के युवा नेताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक भी सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

etv bharat
सपा युवजन सभा ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 14, 2020, 7:05 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की. सपा के युवा नेताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा. साथ ही मांग की कि प्रदेश की जो ज्वलंत समस्याएं हैं. उनसे प्रदेश की जनता को छुटकारा दिलाया जाय. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वाह्न पर यूपी के फिरोजाबाद में सपा के युवा संगठनों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. सपाइयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसी क्रम में सपा युवजन सभा के कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई मांगों का जिक्र किया गया है.

सपा युवाजन सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिए कई मांगें की हैं. उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन क्लास के लिए फोन मुहैया कराए जाने की मांग की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जो निजीकरण की नीति अपना रही है, उससे बेरोजगारी और बढ़ेगी. लिहाजा इसे तत्काल खत्म किया जाय. कोरोना काल में जो बेरोजगारी का संकट पैदा हुआ है. सरकार उसे दूर करने का कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सपा नेता प्रदर्शन के दौरान यह भूल गए कि कोरोना के इस संकट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कितना जरूरी है. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है. सरकार ने शिक्षा में जो भी फीस की बढ़ोतरी की है, उसे वापस लिया जाना चाहिए. बीएड की पढ़ाई के लिए दलित वर्ग के छात्रों को जो छात्रवृत्ति मिलती थी, सरकार ने उसे भी बंद कर दिया है. लिहाजा उसे भी शुरू किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details