उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद उपचुनाव: सपा प्रवक्ता का बयान, बीजेपी को शायद ही कोई सीट मिले - सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

यूपी में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा है कि बीजेपी को शायद ही कोई सीट मिले.

सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह
सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह

By

Published : Nov 3, 2020, 2:14 PM IST

फिरोजाबाद:सपा के प्रदेश प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा है कि यूपी में जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से शायद ही कोई सीट बीजेपी को मिले. क्योकि बीजेपी सरकार में हर तबका परेशान है. कानून व्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है. साथ ही बीजेपी सरकार ने कोई काम भी नहीं कराया है. इसलिए इन विधानसभा उप चुनावों में बीजेपी को हर सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है.

सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह
टूंडला सीट पर हो रहे उपचुनाव में कई गांवों के वोटरों द्वारा किये जा रहे बहिष्कार के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार चार बजट पास हो चुके हैं, लेकिन पैसा कहां गया किसी को पता नहीं है. विकास न होने से लोगों का गुस्सा स्वाभाविक है.सपा प्रवक्ता ने बहिष्कार कर रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह मताधिकार का प्रयोग कर सरकार को हरायें. वोट बहिष्कार किसी समस्या का हल नहीं है. लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details