फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचें. यहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेशक कुछ भी दावा करे, लेकिन वास्तविकता यह है कि बनारस समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा.
दरअसल, सोमवार को शिकोहाबाद इलाके में एक निजी स्कूल का लोकार्पण समारोह था. इसी समारोह में प्रोफेसर राम गोपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने विद्यालय खोलने के लिए संचालकों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि शिकोहाबाद हमेशा से ही शिक्षा के लिए प्रसिद्ध रहा है. एक समय में आगरा और कानपुर के बीच केवल शिकोहाबाद में अहीर कॉलेज ही शिक्षा देता था, लेकिन आज तमाम स्कूल खुल गए है.
सपा महासचिव ने आगे कहकर भी चिंता जताई कि जितने ज्यादा स्कूल खुले है, उतना ही अधिक शिक्षा का स्तर गिरा है. निजी स्कूलों में भी छात्रों की उपस्थिति काफी कम रहती है. उन्होंने पूर्वांचल में हुए अंतिम चरण के चुनाव के संबंध में कहा कि भारतीय जनता पार्टी बनारस में कोई भी सीट नहीं जीत रही है, जबकि खुद प्रधानमंत्री यहां तीन दिनों तक रहे.
यह भी पढ़ें:वाराणसी में कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक