फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में भाजपा सरकार पर तंज कसा. कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सरकार यह दावा करती है कि किसानों की आय दोगुना हो गई है लेकिन हकीकत यह है कि किसानों की नहीं बल्कि सरकारी अधिकारियों और पुलिस की आय काफी बढ़ गई है.
अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने शिकोहाबाद में एक शादी समारोह भाग लिया. यहां पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है और झूठ को सच साबित करने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को दो सौ करोड़ में हायर किया है. भाजपा सरकार किसान विरोधी है. भाजपा उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों की पार्टी है. इनका हर फैसला उद्योगपतियों के लिए होता है.
इसका उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने एक उद्योगपति मित्र को इतना बढ़ाया कि वह एक झटके में ही नीचे गिर गया. मतलब उसे फर्जी तरीके से बढ़ाया गया था. सरकार को किसान के नुकसान की कोई परवाह नहीं है. आलू किसान बर्बाद हो गया. सरकार ने कहा था कि आलू की खरीद कराएंगे, लेकिन यह इलाका आलू उत्पादन का है. यहां किसी भी किसान का आलू खरीदा गया हो तो कोई बता दे. उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद होने वाली है लेकिन सरकार का कोई इंतजाम नहीं है. क्रय केंद्रों पर बारदाना भी नहीं है.