उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टूण्डाल उपचुनावः सपा प्रत्याशी हैं 8 करोड़ 82 लाख के मालिक - महाराज सिंह धनगर की संपत्ति

यूपी की जिन सात सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं. उनमें एक सीट जनपद की टूण्डला सीट भी है. इस सीट पर वैसे तो 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, लेकिन इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. सपा ने इस सीट के लिए महाराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया है. हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी 8 करोड़ 82 लाख की संपत्ति के मालिक हैं.

etv bharat
सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर.

By

Published : Oct 26, 2020, 4:06 PM IST

फिरोजाबादः यूपी की जिन सात सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं. उनमें एक सीट जनपद की टूण्डला सीट भी है. इस सीट पर वैसे तो 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, लेकिन इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. सपा ने इस सीट के लिए महाराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया है तो बीजेपी ने प्रेम पाल सिंह धनगर और बसपा ने संजीव चक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर स्नेहलता बबली को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन कागजों की कमी के कारण उनका पर्चा खारिज हो चुका है.

टूण्डला उपचुनाव.

वैसे तो इस सीट पर वोटरों की संख्या तीन लाख 64 हजार है. जातिगत समीकरण की बात करें तो सभी जातियों का अपना वजूद है, लेकिन धनगर समाज इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाता है. यही वजह है कि इस बार सपा और बीजेपी दोनों ने ही धनगर समाज से प्रत्याशी उतारा है. बात करें सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर की तो उन्होंने जो शपथपत्र दिया है. उसके मुताबिक सपा प्रत्याशी आठ करोड़ 82 लाख की संपत्ति के मालिक हैं.

उन पर धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है. उनके पास ढाई लाख की नगदी है. जबकि उनकी पत्नी के पास 50 हजार की नगदी है. बैंक में उनके पास 37 हजार की नगदी है उनके पास फार्च्यूनर गाड़ी है और पांच लाख 20 हजार के जेवर हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को हल कराएंगे. हर समय लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे, आपको बता दें कि महाराज सिंह धनगर आगरा से महापौर और आगरा लोकसभा से सांसद का भी चुनाव लड़ चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details