उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेफड़ों में सड़न के कारण हुई थी साधु की मौत, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा - फिरोजाबाद खबर

फिरोजाबाद में शुक्रवार को एक मंदिर के साधु की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. यह आशंका जताई जा रही थी कि साधु की हत्या की गई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक साधु की हत्या नहीं बल्कि फेफड़ों में सड़न के कारण उनकी मौत हुई थी. पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है.

फेफड़ों में सड़न के कारण हुई थी साधु की मौत
फेफड़ों में सड़न के कारण हुई थी साधु की मौत

By

Published : Feb 13, 2021, 9:58 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को एक मंदिर के साधु की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. मंदिर के दानपात्र से चोरी की घटना भी हुई थी. यह आशंका जताई जा रही थी कि साधु की हत्या की गई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक साधु की हत्या नहीं बल्कि फेफड़ों में सड़न के कारण उनकी मौत हुई थी. पुलिस ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है.

यह था मामला
घटना उत्तर थाना क्षेत्र के प्रमुख मंदिर गोपाल आश्रम की थी. जहां पर एक बुजुर्ग जिनका नाम दीनदयाल था. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनका शव उन्हीं के कमरे से बरामद हुआ था. मंदिर के एक दान पात्र से चोरी भी हुई थी. इसलिए यह आशंका जताई जा रही थी कि साधु की चोरों ने हत्या चोरी कर दी है. इस घटना को लेकर काफी अफरा-तफरी का भी माहौल रहा था. खुद एसएसपी और फॉरेंसिक टीम में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी.

मौत के कारणों को जाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. एसएसपी ने दावा किया था कि यह स्वभाविक मौत है फिर भी मौत के कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शुक्रवार की देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ अंश सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिसके जरिए दावा किया गया है कि बुजुर्ग साधु की मौत फेफड़ों में सड़न की वजह से हुई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details