उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुल्ला करते समय पानी की छीटें पड़ने पर आया गुस्सा, कार से कुचलकर मार डाला - firozabad Three accused arrested

फिरोजाबाद में मामूली विवाद में युवकों ने ढाबे पर खाना खाने आए युवक को गाड़ी से कुचलकर मार डाला. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

मुंह से
मुंह से

By

Published : May 10, 2023, 8:38 PM IST

कार से कुचलकर युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज.

फिरोजाबाद:टूंडला थाना क्षेत्र में 4 मई को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. लेकिन, परिजनों ने ढाबे पर लगे सीसीटीवी में देखा तो मामला कुछ और निकलकर सामने आया. परिजनों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कराया. बुधवार को पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 4 मई को राजा का ताल स्थित एक ढाबे के समीप एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसका नाम विनय कुमार निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार था. युवक अपने फूफा कमल सिंह चौहान के साथ खाना खाने के लिए ढाबे पर आया था. ढाबे पर विनय ने पानी का कुल्ला किया तो उसकी छीटें कार सवार एक आरोपी पर गिर गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिससे गुस्साए आरोपियों ने विनय की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए. यह वीडियो सामने आने के बाद कमल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन पहले इसे सामान्य दुर्घटना मान रहे थे. लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा देखा तो परिजनों के होश उड़ गए. सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी संख्या UP 84 S 7077 थी. गाड़ी पर आरोपी राजा उर्फ राहुल, छिंगा उर्फ नितिन, कान्हा उर्फ प्रशांत यादव सवार थे. सीसीटीवी में आरोपी गाड़ी मोड़कर विनय को कुचल रहे हैं. देखते ही देखते आरोपियों ने गाड़ी से कुचलकर विनय को मार डाला. बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को जरौली कलां पुल के नीचे से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिया पर तमंचे के साथ मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details