उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयकर अधिकारी बन प्रॉपर्टी डीलर के घर में लुटेरों ने की लूटपाट - फिरोजाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के घर में लूट

फिरोजाबाद जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां मंगलवार की देर रात फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. आयकर अधिकारी बनकर प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचे 7 से 8 लुटेरों ने घर में रखे हजारों की नगदी लेकर फरार हो गये.

firozabad
फिरोजाबाद में लूटपाट

By

Published : Feb 24, 2021, 5:11 AM IST

फिरोजाबादःजिले में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां मंगलवार की देर रात फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. आयकर अधिकारी बनकर प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचे 7 से 8 लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे तलाशी के बहाने प्रॉपर्टी डीलर के मकान रखें 40 हजार रुपये और असलाह लूट ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

आयकर अधिकारी बनकर आये थे बदमाश
घटना उत्तर थाना क्षेत्र की है. टाट वाले बाबा मंदिर के पास प्रॉपर्टी डीलर गोरे लाल यादव का आवास है. मंगलवार की रात करीब 7-8 लोग इनके आवास पर पहुंचे और खुद को आयकर अधिकारी बताकर घर की जांच करने की बात कही. इससे पहले घर के लोग कुछ समझ पाते, इन लोगों ने अलमारियों को खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान घर में रखे 40 हजार रुपये की नगदी, 2 लाइसेंसी राइफल और एक रिवाल्वर लेकर बदमाश फरार हो गए. बाद में दोनों राइफल एक कमरे से बरामद हो गई. जिन्हें छुपाकर रखा गया था.

फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच जारी
लुटेरों के जाने के बाद गोरे गाल को ये आभास हुआ कि ये लोग आयकर विभाग के अधिकारियों की बजाए बदमाश थे. इसके बाद गोरेलाल ने पुलिस को जानकारी दी. देर रात एसएसपी अजय कुमार ने खुद घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने परिवार के लोगों से पूछताछ की. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच पड़ताल की लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details