फिरोजाबाद: आज तक आपने फिल्मों के साथ ही असल जिंदगी में भी लुटेरी दुल्हन के कई किस्से सुने होंगे, जो पहले युवकों को अपने जाल में फंसाती है फिर शादी कर घर से मोटी रकम लेकर रफूचक्कर हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद से सामने आया है. रविवार को शिकोहाबाद थाना पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो एक संगठित गिरोह के लिए काम करती है. जी हां, योजनाबद्ध तरीके से मोटी रकम लेकर लोगों से शादी करती है और फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठती थी. यह महिला कई शादियां कर चुकी है, उसे पुलिस ने एक पति की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.
शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा में रहने वाले राजू शर्मा ने पिछले दिनों एसएसपी को एक प्रार्थनापत्र देकर अपनी ही पत्नी पर संगीन आरोप लगाए थे.राजू ने बताया था कि बिचौलिये ने उससे 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर रिया मिश्रा के साथ उसकी शादी कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद रिया अपने घर चली गई और फिर दो माह बाद आई. इसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसने अलीगढ़ निवासी हरेंद्र उर्फ कालू से भी शादी की थी, जिससे रिया ने दो लाख रुपये लिए थे, इतना ही नहीं तीसरे व्यक्ति से उसके दो बच्चे भी हैं. उसने पत्नी पर आरोप लगाया था कि गैर शादीशुदा लोगों को फंसा कर उनसे रुपये ऐठती है.