फिरोजाबाद:जनपद में पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए लुटेरे के एक संरक्षणदाता को भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो लुटेरे फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. दरअसल करीब 20 दिन पहले इन बदमाशों ने एक स्कूटी सवार को सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया था और उसकी स्कूटी व दो मोबाइल लूट लिए थे.
फिरोजाबाद: मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, लूट की स्कूटी बरामद - फिरोजाबाद न्यूज
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. साथ ही लुटेरे को संरक्षण देने वाले शख्स की भी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने इनके पास से कुछ असलहे और लूट की एक स्कूटी बरामद की है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त की रात में पुलिस चौकी राजा का ताल टूंडला इलाके में एक लूट की वारदात हुई थी, जिसमें स्कूटी सवार दो लोगों के सिर पर डंडा मारकर उनसे स्कूटी और दो मोबाइल लूट लिए गए थे. इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया था. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस जब बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी, तभी कुछ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गिरफ्तार हुआ, जबकि दो बदमाश फरार हो गए.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जो बदमाश पकड़ा गया है उसकी पहचान सागर उर्फ धर्मेंद्र निवासी जनपद हाथरस के रूप में हुई है, जबकि लालू और भानू नामक दो बदमाश फरार हुए हैं. वह भी हाथरस जनपद के रहने वाले हैं. उनकी तलाश की जा रही है. इन बदमाशों का एक शरणदाता भी गिरफ्तार हुआ है, जिसका नाम राहुल है और वह नगला मिर्जा रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इन बदमाशों के कब्जे से कुछ असलहे और एक स्कूटी बरामद हुई है, जिसका नंबर यूपी 83 AF 8972 है और यह गाड़ी विष्णु कुमार पुत्र दलबीरसिंह निवासी बसई मोहम्मपुर के नाम रजिस्टर्ड है. इसी स्कूटी को इन बदमाशों ने लूटा था. एसपी सिटी ने बताया कि लूटे मोबाइल अभी बरामद नहीं हो सके हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.