फिरोजाबाद :जनपद के मक्खनपुर कस्बे को अब एक और नई सौगात मिल गयी है. यहां और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को रोडवेज का सफर करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यहां के व्यापारियों की काफी पुरानी मांग को पूरी करते हुए रोडवेज परिवहन निगम ने यहां एक फेयर बस स्टैंड को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को शिकोहाबाद के सहायक रीजनल मेनेजर राघवेंद्र ने इस बस स्टेंड का लोकार्पण भी किया. साथ ही उन्होंने गाड़ी न रोकने या फिर टिकिट न देने वाले चालक व परिचालकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है.
फिरोजाबाद शहर और शिकोहाबाद के बीच मक्खनपुर कस्बा हाइवे पर स्थित है. पास में ही जिला मुख्यालय भी है लेकिन यहां कोई बस स्टैंड नहीं था. यहां से अगर कोई रोडवेज बस से सफर करना चाहता है तो उसे फिरोजाबाद या फिर शिकोहाबाद के बस स्टैंड जाना पड़ता था. यहां के व्यापारी और स्थानीय लोग काफी समय से रोडवेज परिवहन निगम से एक रोडवेज बस स्टैंड स्थापित करने की मांग कर रहे थे. समस्या की गंभीरता को भांपते हुए रोडवेज परिवहन निगम ने मक्खनपुर में हाइवे किनारे सैयद की मजार के पास एक अस्थायी बस स्टेंड को स्थापित किया है.