उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: मक्खनपुर को मिली फेयर बस स्टैंड की सौगात, गाड़ी न रोकने टिकिट न देने पर होगी कार्यवाही - Makhanpur town of Firozabad

फिरोजाबाद के मक्खनपुर कस्बे को एक नई सौगात मिल गयी है. रोडवेज परिवहन निगम ने मक्खनपुर में हाइवे किनारे सैयद की मजार के पास एक अस्थायी बस स्टैंड को स्थापित किया है.

etv bharat
मक्खनपुर को मिली फेयर बस स्टैंड की सौगात

By

Published : May 27, 2022, 2:56 PM IST

फिरोजाबाद :जनपद के मक्खनपुर कस्बे को अब एक और नई सौगात मिल गयी है. यहां और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को रोडवेज का सफर करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यहां के व्यापारियों की काफी पुरानी मांग को पूरी करते हुए रोडवेज परिवहन निगम ने यहां एक फेयर बस स्टैंड को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को शिकोहाबाद के सहायक रीजनल मेनेजर राघवेंद्र ने इस बस स्टेंड का लोकार्पण भी किया. साथ ही उन्होंने गाड़ी न रोकने या फिर टिकिट न देने वाले चालक व परिचालकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है.

फिरोजाबाद शहर और शिकोहाबाद के बीच मक्खनपुर कस्बा हाइवे पर स्थित है. पास में ही जिला मुख्यालय भी है लेकिन यहां कोई बस स्टैंड नहीं था. यहां से अगर कोई रोडवेज बस से सफर करना चाहता है तो उसे फिरोजाबाद या फिर शिकोहाबाद के बस स्टैंड जाना पड़ता था. यहां के व्यापारी और स्थानीय लोग काफी समय से रोडवेज परिवहन निगम से एक रोडवेज बस स्टैंड स्थापित करने की मांग कर रहे थे. समस्या की गंभीरता को भांपते हुए रोडवेज परिवहन निगम ने मक्खनपुर में हाइवे किनारे सैयद की मजार के पास एक अस्थायी बस स्टेंड को स्थापित किया है.

शिकोहाबाद के एआरएम राघवेंद्र फेयर बस स्टैंड की जानकारी देते हुए

इसे भी पढ़े-परिवहन मंत्री का आदेश- बस स्टेशन की नजदीक खड़ी न हो कोई प्राइवेट बस

इस बस स्टैंड का शुक्रवार (27 मई) को लोकार्पण किया गया है. इस दौरान रोडवेज के कई अधिकारी भी मौजूद थे. शिकोहाबाद के एआरएम राघवेंद्र ने बताया की यहां एक कर्मचारी को भी तैनात किया गया है जो गाड़ियों को रुकवाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी चालक या परिचालक गाड़ी रोकने या फिर टिकिट देने में आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत एआरएम, आरएम या फिर प्रवर्तन दल के नंबर पर गाड़ी नंबर के साथ दी जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details