उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस पलटने से 10 यात्री घायल

फिरोजाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराने से अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सैफई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पलटी बस

By

Published : Jun 5, 2022, 3:39 PM IST

फिरोजाबाद: नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सैफई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 4 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. कहा जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है.

बता दें कि घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन नंबर 55 के पास की है. जो बस हादसे की शिकार हुई है वो आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी. बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. बस के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. नसीरपुर थाना पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायलों को सैफई के सरकारी अस्पताल में भेजा गया.

यह भी पढ़ें-हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 की मौत, 19 घायल

जो यात्री सही सलामत थे, उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. बस में करीब 35 यात्री सवार थे. पुलिस के मुताबिक चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है. हादसे में जो यात्री घायल हुए हैं, उनमें फरीदाबाद सेक्टर 16 के आदित्य वर्धन, गाजियाबाद के सूर्यांश, आजमगढ़ की गायत्री राय, रेनू यादव, श्रीकांत यादव, शेख फरीद और महिमा यादव घायल हुए हैं. इनके अलावा बस के चालक और परिचालक भी घायल हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details