उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर से दर्शन कर लौट रहीं दो सहेलियों को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत - फिरोजाबाद में युवती की मौत

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई है. घायल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवती सहेली थी और घूमने के लिए घर से मंदिर के लिए निकली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 4:34 PM IST

फिरोजाबाद: दक्षिण थाना क्षेत्र में सहेली के साथ घूमने गई एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस दौरान दूसरी युवती भी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवती की स्कूटी में किसी चार पहिया वाहन के टक्कर मारने से यह हादसा हुआ है.

बता दें कि घटना थाना दक्षिण क्षेत्र के रहना की पुलिया में शुक्रवार देर शाम को हुई. जानकारी के मुताबिक उत्तर थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी 24 वर्षीय प्राची जैन पुत्री सुनील जैन और थाना दक्षिण क्षेत्र के देव नगर निवासी प्राची शर्मा दोनों सहेली थीं. शुक्रवार की देर शाम दोनों युवतियां स्कूटी से घूमने के लिए टूंडला थाना क्षेत्र में उसायनी गांव स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर गई थीं. देर शाम को दोनों वापस लौट रही थीं, तभी अचानक उनकी गाड़ी को किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी.

हादसे में दोनों ही युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां प्राची की हालत बिगड़ने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान प्राची ने दम तोड़ दिया. प्राची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है.

यह भी पढ़ें-अमेठी सड़क हादसे में दो की मौत, घायल बच्ची को हाथ से उठाकर अस्पताल ले गया सिपाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details