उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिकों से भरी लोडर मैक्स हाईवे पर पलटी, 9 मजदूर घायल - फिरोजाबाद में लोडर पलटा

फिरोजाबाद में रविवार तड़के लोडर मैक्स के पलटने से 9 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया. हादसे का कारण चालक को नींद आना बकाया जा रहा है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : May 7, 2023, 12:16 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार तड़के एक लोडर मैक्स पलट जाने से उसमें सवार 9 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी श्रमिक इटावा से लिंटर डालकर लौट रहे थे. सिरसागंज थाना क्षेत्र में इनकी मैक्स हादसे का शिकार हो गई. हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. घटना जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में हुई.

जनपद के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के मजदूर लिंटर डालने का काम करते हैं. यह लोग शनिवार को इटावा में लिंटर डालने के लिए गए थे. रात में काम खत्म होने के बाद रविवार तड़के यह लोग लोडर मैक्स से लौट रहे थे. सिरसागंज थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक के मुताबिक, श्रमिकों से भरी लोडर मैक्स सिरसागंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जगमुदी शनिदेव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी श्रमिक घायल हो गए. लोडर मैक्स पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से गंभीर हालत होने पर सभी को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इस हादसे में धर्मेंद्र पुत्र रामसनेही निवासी गढ़ी लौकी थाना नारखी, शशीकांत पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी बिचपुरी खेडा सैफई इटावा, वसीम पुत्र हनीफ निवासी गली नंबर दस टंकी थाना रसूलपुर, आविद पुत्र मजले निवासी रामगढ़ थाना के पास, संदीप पुत्र धर्मपाल निवासी नगला सुंदर थाना नारखी, अमकेश पुत्र महावीर सिंह निवासी उटखेर थाना खैरागढ़ आगरा, सूरज पुत्र भागीरथ निवासी अंबेडकर नगर थाना रामगढ़, दिनेश पुत्र शंकरलाल निवासी हिमांयूपुर फिरोजाबाद, दिलीप कुमार पुत्र अंतराम निवासी एलाऊ थाना मैनपुरी और ‌विनय पुत्र जुगेंद्र सिंह ठारपूठा थाना रामगढ़ घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, पांच लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details