फिरोजाबाद: जनपद में रविवार तड़के एक लोडर मैक्स पलट जाने से उसमें सवार 9 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी श्रमिक इटावा से लिंटर डालकर लौट रहे थे. सिरसागंज थाना क्षेत्र में इनकी मैक्स हादसे का शिकार हो गई. हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. घटना जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में हुई.
जनपद के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के मजदूर लिंटर डालने का काम करते हैं. यह लोग शनिवार को इटावा में लिंटर डालने के लिए गए थे. रात में काम खत्म होने के बाद रविवार तड़के यह लोग लोडर मैक्स से लौट रहे थे. सिरसागंज थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक के मुताबिक, श्रमिकों से भरी लोडर मैक्स सिरसागंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जगमुदी शनिदेव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी श्रमिक घायल हो गए. लोडर मैक्स पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से गंभीर हालत होने पर सभी को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.