फिरोजाबाद: जनपद में बुधवार की शाम को एक अनियंत्रित बाइक आगे चल रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के शिकार तीनों लोग खेत की बुवाई करने के लिए जा रहे थे.मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार थाना मक्खनपुर कर्खा के बदनपुर गांव के गिरीश बाबू, बबलू, और मंगल सिंह बुधवार की शाम को खेत की बुवाई करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक गांव छेछापुर पुलिया के निकट पहुंची. तभी सामने चल रही ईंट से ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक जा टकराई. हादसे से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.