उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, दो किसानों की मौत, एक की हालत गंभीर - ट्रॉली से टकराई बाइक

फिरोजाबाद में एक ट्रेक्टर-ट्रॉली से एक अनियंत्रित (Bike collides with tractor trolley) बाइक टकरा गई. इस दौरान बाइक पर सवार तीन किसानों में से दो की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 10:09 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में बुधवार की शाम को एक अनियंत्रित बाइक आगे चल रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के शिकार तीनों लोग खेत की बुवाई करने के लिए जा रहे थे.मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है.

पुलिस के अनुसार थाना मक्खनपुर कर्खा के बदनपुर गांव के गिरीश बाबू, बबलू, और मंगल सिंह बुधवार की शाम को खेत की बुवाई करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक गांव छेछापुर पुलिया के निकट पहुंची. तभी सामने चल रही ईंट से ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक जा टकराई. हादसे से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़े-यूपी में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 22 लोग घायल

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जिनमें से डॉक्टरों ने गिरीश बाबू और बबलू को मृत घोषत कर दिया. मंगल सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है. नसीरपुर के कर्यवाहक थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है. जबकि, उसका चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. ट्रैक्टर में ईंटे लदीं थी और वह ओवरलोड था. बाइक सवारों ने उसमें पीछे से टक्कर मारी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस चाय की दुकान में घुसी, ड्राइवर की मौत और कई सवारी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details