फिरोजाबाद:जिले में शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच तीन बूथों पर पुर्नमतदान हुआ. तीनो बूथों पर 72 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि अलग-अलग कारणों से इन बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए थे. इस दौरान खुद वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी.
फिरोजाबाद: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3 बूथों पर हुआ पुनर्मतदान
यूपी के फिरोजाबाद में तीन बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए थे. शनिवार को यहां मतदाताओं ने बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा के बीच वोट डाला.
जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव के वोट डाले गए थे लेकिन, तीन बूथ ऐसे थे जिन पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए थे. इन बूथों में विकास खंड हाथवंत की ग्राम पंचायत बरौली के बूथ संख्या 145 पर प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के बीच इस कदर विवाद हुआ कि उत्तेजित समर्थकों ने मतपेटियों को लूटकर एक तलाब में फेंक दिया था. इसी तरह इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत कौरारी सरहद के ग्राम नगला सुखी के बूथ संख्या 64 पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतपत्र नहीं पहुंचे थे, जबकि मदनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौलापुर के बूथ संख्या 64 पर ग्राम पंचायत सदस्य के मतपत्र काफी देर से पहुंचने पर पुनर्मतदान हुआ था. इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 72.4 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें-मौत से पहले कोरोना मरीज ने बनाया वीडियो, खोली अस्पताल प्रशासन की पोल