फिरोजाबादः जिले के सिरसागंज (Sirsaganj) इलाके में 11 सितंबर की रात एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मुताबिक वह दोस्त की अपमाजनक टिप्पणी से आहत था इस वजह से उसने हत्याकांड(murder) को अंजाम दिया.
थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि 11 सितम्बर की रात सिरसागंज के अरांव रोड प्रताप नगर निवासी संजू पुत्र राम बाबू के सिर पर किसी ने ईट से प्रहार कर दिया था. उसकी आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
घटना के संबंध में मृतक के पिता ने मृतक के दोस्त पंकज उर्फ चेला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से आला कत्ल पत्थर का टुकड़ा भी बरामद किया गया है.आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक और वह एक साथ ही किराये के मकान में रहते थे.