उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में 11 दिसंबर को हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भाई ही निकला हत्यारा - सिरसागंज थाना क्षेत्र

यूपी के फिरोजाबाद जिले में 11 दिसंबर को हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सगा भाई ही निकला हत्यारा
सगा भाई ही निकला हत्यारा

By

Published : Jan 21, 2021, 7:46 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में 11 दिसंबर को एक शख्स की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई ही है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

सगे भाई को उतारा मौत के घाट

दरअसल, सत्यवीर उर्फ बंटी अपने भाई राजेश की पत्नी को परेशान करता था. जिसकी वजह से पत्नी मायके चली गई थी. इसी से परेशान होकर मनोज ने अपने एक साथी के साथ मिलकर भाई सत्यवीर को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक 11 दिसंबर को सिरसागंज थाना इलाके में श्री राम मैरिज होम के पास एक शव मिला था. इस मामले में पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. लेकिन जांच के बाद चौकाने वाली बात सामने आई. जांच में उसका सगा भाई राजेश ही सत्यवीर का हत्यारा निकला.

एसपी देहात राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सत्यवीर ने राजेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. जिससे परेशान होकर पत्नी अपने मायके चली गई थी. मृतक युवक के साथ न रहने के शर्त पर आने के लिए तैयार थी. आरोपी ने योजना बनाकर अपने एक साथी के साथ मिलकर भाई के हत्या की साजिश रच दी, और उसे मौत के घाट उतार दिया. एसपी देहात का कहना है दूसरा आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी को बताया निर्दोष

युवक की हत्या के आरोप में उसी के सगे भाई को गिरफ्तार करने के मामले में पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. गिरफ्तार हुए युवक के परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी को निर्दोष बताया है. परिजनों ने कहा कि पुलिस असली आरोपी को पकड़ने की बजाए मामले में लीपापोती कर रही है. पुलिस की जो कहानी है वह मनगढ़ंत है मामले की नए सिरे से जांच कराई जाए.

पत्नी बोली मेरे साथ नहीं हुई छेड़छाड़
युवक के परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि राजेश को भाई के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने पुलिस की कहानी को मनगढ़ंत बताया है. आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसके साथ देवर ने कोई छेड़खानी नहीं की थी. पुलिस बनावटी कहानी बना रही है. असली कातिलों को वो नहीं पकड़ पा रहे हैं. परिजनों का कहना कि मामले की जांच होनी चाहिये.

वहीं एसपी देहात राजेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी को ठोस सबूतों, तथ्यों के आधार पर जेल भेजा गया है. परिजन कार्रवाई नहीं चाहते इसलिए ऐसा आरोप लगा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details