फिरोजाबाद: जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही दो सगे भाइयों को गोली मार दी. दोनों भाइयों को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, वीरेंद्र के दो लड़के जितेंद्र और विजय इसी गांव में रहते हैं. जबकि एक बेटा शैलेंद्र शिकोहाबाद में रहता है, जो कि आर्मी से रिटायर है. शैलेंद्र का जमीन बंटवारे को लेकर जितेंद्र, विजय से कुछ विवाद भी चल रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार शाम को शैलेंद्र, नगला खंगर गांव गया था. इस दौरान उसकी विजय और जितेंद्र से कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद तैश में आकर उसने फायरिंग कर दी और गोलियां जितेंद्र और विजय को लग गईं. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.