उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्म परिवर्तन कराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार - religious conversion accused arrested

फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने एक धर्म परिवर्तन के आरोपी को गिरप्तार किया है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज हुआ था.

धर्म परिवर्तन कराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन कराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2022, 11:04 PM IST

फिरोजाबाद :जिले में पुलिस ने एक धर्म परिवर्तन के आरोपी को गिरप्तार किया है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज हुआ था. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर संजीव दुबे ने बताया कि आरोपी का नाम आरिफ पुत्र हनीफ है. वह आकाशवाणी रोड थाना रामगढ क्षेत्र का रहने वाला है. आरिफ मकानों में पीओपी करने का काम करता है. करीब 4 साल पहले आरिफ एक मकान में काम करने गया था. तभी उसकी मुलाकात एक हिंदू समुदाय की लड़की से हो गई. इसके बाद आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उसे मुस्लिम बना दिया.

धर्म परिवर्तन कराने के बाद आरोपी आरिफ लड़की को लेकर फरार हो गया. मामले की जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. शुक्रवार को पुलिस को आरोपी के मौजूद होने की मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारा और आरोपी को धर दबोचा.

इसे पढे़ं- उन्नावः गंगा में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 3 को गोताखोरों ने बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details