फिरोजाबाद :जिले में पुलिस ने एक धर्म परिवर्तन के आरोपी को गिरप्तार किया है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज हुआ था. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर संजीव दुबे ने बताया कि आरोपी का नाम आरिफ पुत्र हनीफ है. वह आकाशवाणी रोड थाना रामगढ क्षेत्र का रहने वाला है. आरिफ मकानों में पीओपी करने का काम करता है. करीब 4 साल पहले आरिफ एक मकान में काम करने गया था. तभी उसकी मुलाकात एक हिंदू समुदाय की लड़की से हो गई. इसके बाद आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उसे मुस्लिम बना दिया.