फिरोजाबाद: कोविड काल में ऑनलाइन पढ़ाई में छात्र ने क्या सीखा इसका पता भी एक ऐप के जरिए लगाया जा सकेगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने एक ऐप विकसित किया है, जिसे 'सरल ऐप' का नाम दिया गया है. परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी, जिसे सरल एप पर अपलोड किया जाएगा. जिससे यह साफ हो सकेगा कि आपका बच्चा कितना दक्ष है. बच्चे की दक्षता की जानकारी मिलने के बाद उसकी पढ़ाई को और अधिक बेहतर बनाया जा सकेगा.
कोविड काल में लंबे समय तक स्कूल/कॉलेजों के बंद रहने के कारण शैक्षणिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी स्कूल और कॉलेज कोरोना संकट की काली छाया से उबरे नहीं है. हालांकि कुछ समय के लिए इन विद्यालयों को कई तरह की शर्तों के साथ खोला भी गया था, लेकिन कोविड की दूसरी लहर में इन विद्यालयों को फिर से बंद करना पड़ा. लंबे खींचते कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई का भी इंतजाम किया है, जिसके जरिए शिक्षक छात्रों की ऑनलाइन क्लास लेंगे, लेकिन इस पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे थे कि यह महज खाना पूर्ति है.