उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'सरल ऐप' से परखी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा की हकीकत, जानिए कैसे - फिरोजाबाद खबर

कोरोना संक्रमण से ऑनलाइन पढ़ाई में छात्र ने क्या सीखा इसका पता भी एक ऐप के जरिए लगाया जा सकेगा. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक 'सरल ऐप' इजाद किया है.

'सरल ऐप' से परखी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा की हकीकत
'सरल ऐप' से परखी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा की हकीकत

By

Published : Jul 31, 2021, 12:29 PM IST

फिरोजाबाद: कोविड काल में ऑनलाइन पढ़ाई में छात्र ने क्या सीखा इसका पता भी एक ऐप के जरिए लगाया जा सकेगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने एक ऐप विकसित किया है, जिसे 'सरल ऐप' का नाम दिया गया है. परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी, जिसे सरल एप पर अपलोड किया जाएगा. जिससे यह साफ हो सकेगा कि आपका बच्चा कितना दक्ष है. बच्चे की दक्षता की जानकारी मिलने के बाद उसकी पढ़ाई को और अधिक बेहतर बनाया जा सकेगा.

कोविड काल में लंबे समय तक स्कूल/कॉलेजों के बंद रहने के कारण शैक्षणिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी स्कूल और कॉलेज कोरोना संकट की काली छाया से उबरे नहीं है. हालांकि कुछ समय के लिए इन विद्यालयों को कई तरह की शर्तों के साथ खोला भी गया था, लेकिन कोविड की दूसरी लहर में इन विद्यालयों को फिर से बंद करना पड़ा. लंबे खींचते कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई का भी इंतजाम किया है, जिसके जरिए शिक्षक छात्रों की ऑनलाइन क्लास लेंगे, लेकिन इस पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे थे कि यह महज खाना पूर्ति है.

'सरल ऐप' से परखी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा की हकीकत

इसे भी पढ़ें-जाम खुलवाने पहुंची पुलिस की गाड़ी को बेकाबू टैंकर ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

ऑनलाइन पढ़ाई पर उठते सवालों के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने एक ऐप डेवलप किया है, जिसे 'सरल ऐप' का नाम दिया गया है. दरअसल में छात्रों का शैक्षिक स्तर चेक करने के लिए जिस ओएमआर सीट पर परीक्षा कराई जाएगी. उस सीट के परीक्षण के बाद सरल ऐप पर अपलोड करेंगे. लिहाजा कुछ ही समय के बाद ऐप के जरिए ही इस बात की जानकारी हो सकेगी कि छात्र का शैक्षिक स्तर क्या है. ऐप के माध्यम से स्टूडेंट्स के साथ-साथ अभिभावक भी अपने बच्चे का स्तर जान सकेंगे. बच्चे की परफॉर्मेंस के आधार पर ही उसके लिए आगे की रूप रेखा तैयार हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details