फिरोजाबाद: जिले में दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए रेपिस्ट को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, दुष्कर्म पीड़ित को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.
घटनाक्रम के अनुसार थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी रवि पुत्र छोटे 20 वर्षीय एक युवक शुक्रवार की रात को अपने गांव में रहने वाली एक किशोरी को बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी पीड़ित की ओर से परिजनों को दी गई. पीड़ित की हालत गंभीर थी. लिहाजा उसे इलाज के लिए फिरोजाबाद के महिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर किया गया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही थाना फरिहा पुलिस ऐक्शन मोड़ में आई.