तमंचे के बल पर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार - Firozabad news
फिरोजाबाद में एक महिला के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
फिरोजाबाद: जनपद में एक महिला के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोप है कि आरोपी युवक खुद को आरएसएस का कार्यकर्ता भी बताता है.
टूंडला शहर की एक महिला का आरोप है कि मनीष गुप्ता नाम का एक व्यक्ति उसके घर में उस वक्त घुस आया, जब वह अकेली थी. महिला के मुताबिक मनीष ने तमंचा दिखाकर उसे डराया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के मुताबिक इसी दौरान उसकी जेठानी आ गई, जिसे देखकर वह महिला को धमकाते हुए फरार हो गया.
पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताई. परिजन महिला को कोतवाली टूंडला ले गए, जहां महिला ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया साथ ही लिखित तहरीर भी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. महिला का अस्पताल में मेडिकल कराया गया.