फिरोजाबादः जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म और उसकी वीडियो क्लिप बनाकर युवती की शादी के एक माह बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने अरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इंस्पेक्टर थाना दक्षिण का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. पीड़िता की मां के मुताबिक कुछ समय पहले उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी को किसी बहाने से बुलाया और उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद क्या हुआ उसे खुद जानकारी नहीं है. युवती की एक माह पहले शादी भी हो चुकी है. युवती की मां के मुताबिक युवती से दुष्कर्म की एक वीडियो अब वायरल हुई. वायरल वीडियो उन तक पहुंचा तब उन्हें पूरा मामला समझ में आया. युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उससे दुष्कर्म किया गया था और वीडियो बनाई गई थी.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल - फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवती को पड़ोसी युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी और फिर दुष्कर्म किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिरोजाबाद
इसे भी पढ़ेंः Aligarh Hooch Tragedy: मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा का बेटा गिरफ्तार
न्याय की गुहार
पीड़िता और उसकी मां गुरुवार को कोतवाली दक्षिण पहुंचे. पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई. इस संबंध में कोतवाली दक्षिणी प्रभारी सुशांत गौर का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.