उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दुष्कर्म पीड़िता ने की जान देने की कोशिश - फिरोजाबाद की ताजी खबर

फिरोजाबाद में 11वीं की दुष्कर्म पीड़िता ने दवा की कई गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

Etv bharat
फ़िरोज़ाबाद में दुष्कर्म पीड़िता ने की जान देने की कोशिश

By

Published : Sep 14, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 8:07 PM IST

फिरोजाबादः जिले में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म (rape with student) का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद मानसिक अवसाद से घिरी छात्रा ने दवा की कई गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

तहरीर के मुताबिक दुष्कर्म की यह घटना शहर के उत्तर कोतवाली (Uttar Kotwali) इलाके की है. पड़ोसी युवक मंगलवार को छात्रा के घर में घुस गया और उसे अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह फरार हो गया.

घटना से अवसाद में आयी पीड़िता ने घर मे रखी दवा की कई गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. मकान की अन्य मंजिल पर रहने वाले लोगों ने पीड़िता की मां को उसके बेहोश होने और युवक के घर मे आने की जानकारी दी. युवती की मां की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.

सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद पर फिर गरजेगा बाबा का बुलडोजर, 3 संपत्तियों की आज होगी कुर्क

Last Updated : Sep 14, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details