फिरोजाबाद:मटसेना थाना पुलिस ने किशोरी से रेप के आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही किसी से बताने पर धमकी देकर फरार हो गया था. पीड़िता के आपबीती बताने पर परिजनों ने थाने में शिकायत की थी.
मटसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सोमवार को थाना मटसेना में तहरीर दी थी. पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि लोकेंद्र उर्फ कल्लू ने उसके घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही धमकी देकर मौके से फरार गया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना मटसेना में धारा 452, 376, 506 आईपीसी के अलावा पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई थी.